कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नाहन मंच से जयराम सरकार को खरी-खोटी सुना डाली। सुक्खू ने कहा कि 6 महीने के शासनकाल में ही जयराम सरकार से जनता का मन भर गया है और अब हर वर्ग सरकार से दुखी है। कर्मचारियों का बेवजह उत्पीड़न किया जा रहा है और महिलाएं-बेटियां भी प्रदेश में असुरक्षित महसूस कर रही हैं। बीजेपी सरकार में महंगाई आसमान छू रही है और गैस सिलेंडर के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। जयराम सरकार का अभी तक का कार्यकाल पूरी तरह फेल रहा है।
साथ ही सुक्खू ने जयराम सरकार पर बदले की भावना से काम करने के आरोप भी लगाए। सुक्खू ने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और पूर्व कांग्रेस के कामों को भी रुकवाया जा रहा है। बीजेपी सांसदों ने 4 सालों में प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया और जो काम पहले के चले हैं उनपर अपने नाम के फीते लगाए जा रहे हैं।
वहीं, सुक्खू ने कांग्रेस जिला सम्मेलनों के सफल आयोजनों के लिए प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई। सम्मेलनों में भारी उत्साह देखने को मिला और कांग्रेस लोकसभा की चारों सीटें फतह करेगी।