Follow Us:

शक्ति प्रदर्शन पर सुक्खू सख़्त, ‘नारेबाजी करने वालों को नहीं मिलेगा टिकट’

समाचार फर्स्ट डेस्क |

ऊना में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के साथ पीसीसी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। लेकिन, सम्मेलन में रायजादा के समर्थन में हो रही नारेबाजी से प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू ख़ासे नाराज़ दिखे। सुक्खू ने कहा कि नारेबाजी से किसी को टिकट नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि वे पिछले 30 सालों से टिकट के दावेदारों को देख रहे हैं, लेकिन शक्ति प्रदर्शन से कुछ हासिल नहीं होने वाला है।

सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है और इसमें जो अनुशासन के तहत काम करेगा उसको तवज्जो मिलेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई टिकट का दावेदार है, तो उसे नारेबाजी से दूर रहना होगा।

इस दौरान सुक्खू ने ऊना से विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती पर भी निशाना साधा और पूछा कि सत्ती बताएं कि उन्होंने ऊना के विकास के लिए क्या किया है। साथ ही साथ उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया।

हालांकि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का संबोधन का एक बड़ा हिस्सा टिकट के चाहने वालों को अनुशासन सीखाने में व्यय हुआ। गौरतलब है कि ऊना में जैसे ही शिंदे समेत तमाम नेता पहुंचे। सभा स्थल पर टिकट के दावेदार सतपाल रायजादा के पक्ष में नारेबाजी होने लगी। इस दौरान कार्यकर्ता भारी संख्या में रायजादा के पोस्टर और बैनर हाथ में लिए हुए दिखाई दिए।