Follow Us:

HPCA को सुप्रीम कोर्ट से चुनौती, 29 नवंबर तक कोर्ट ने मांगा जवाब

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव हाल ही में संपन्न हुए हैं। लेकिन इसी बीच HPCA और BCCI की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सचिव गौतम ठाकुर की याचिका पर सुनवाई करते हुए दोनों से जवाब मांगा है। 29 नवंबर तक HPCA और BCCI को गौतम ठाकुर के आरोपों का जवाब देना होगा।

19 सितंबर को इन चुनावों को लेकर याचिका दायर की गई थी जिसको 28 सितंबर को स्वीकार कर लिया गया। गौतम ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश के न सिर्फ पूर्व क्रिकेटरों को नजरअंदाज किया गया है बल्कि बाहरी लोगों को भी तरजीह दी गई। लोढा कमेटी की सिफारिशों को इस नई कार्यकारिणी में दरकिनार कर दिया गया है। याचिका की सुनवाई न्यायधीश वनीत सरण और एएस बोपन्ना की बैंच ने की।