Follow Us:

बिंदल से जुड़ा भर्ती घोटाला मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, राठौर बोले- घोटाले और धांधलियों से बीजेपी का है पुराना नाता

पी. चंद |

बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल पर 22 साल पहले लगा सोलन नगर परिषद भर्ती घोटाले का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इससे पहले ये मामला जिला कोर्ट में चल रहा था। जहां से मामला रद्द होने के बाद इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। इस मामले में वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले के संबंध में प्रदेश सरकार के साथ 35 अन्य लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। साथ ही 4 हफ्ते के भीतर इस पर जवाब मांगा है। 

वहीं, बिंदल का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस को भी बीजेपी सरकार को घेरना का एक और मुद्दा मिल गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीजेपी और प्रदेश सरकार पर हमला बोला। राठौर ने कहा कि घोटालों और धांधलियों से बीजेपी का पूराना नाता रहा है। जयराम सरकार शुरू से ही घोटालेबाजों और भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों का संरक्षण कर रही है। कांग्रेस ने बिंदल के खिलाफ जमीन खरीद घोटाले के आरोप लगाए थे। सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद एक बार फिर बीजेपी और जयराम सरकार का भ्रष्टाचार बेनकाब हुआ है।