भारतीय युवा कांग्रेस संयोजक प्रभारी मध्यप्रदेश सुरजीत भरमौरी ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुनारा में 14 अध्यापकों और प्रवक्ता के पद कई महीनों से खाली चल रहे हैं। जिससे 600 विद्यार्थीयों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। भरमौरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के छात्रों को गुणवत्ता आधारित शिक्षा देने में जयराम सरकार पूरी तरह से फेल हुई है।
उन्होंने कहा क ऐसा पहली बार हुआ है कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र में पहले अधिकारियों के एक साल तक 12 पद खाली रहे उसके बाद पांगी कॉलेज के छात्रों को सड़कों पर उतरना पड़ा फिर कहीं जाकर रिक्त पदों को भरा गया। अब सुनारा स्कूल में कई महीने बीत जाने के बाद भी 12 अध्यापकों पद खाली चल रहे हैं। जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।
सुरजीत भरमौरी ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। यदि सरकार ने जल्द से जल्द रिक्त पड़े पदों को भरने का फैसला नहीं लिया तो छात्रों और अभिभावकों के साथ मिलकर स्कूल में ताला लगाया जाएगा और छात्रों के हक के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी।