हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल ने हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है। शिमला पहुंची कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पूरे देश मे कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है । पांच साल में जिस तरह से बीजेपी सरकार के कारनामे रहे हैं उसका क्रोध गरीब, महिलाएं औऱ आम आदमी आगामी लोकसभा चुनाव में वोट के माध्यम से बीजेपी को जवाब देंगे।
पाटिल ने कहा कि पंडित सुखराम और सुरेश चंदेल के पार्टी में आने से लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने जिस तरह से राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ शब्दों का इस्तेमाल किया है वह बेहद ही अपमान जनक है। इस तरह की शब्दावली हमारी संस्कृति नहीं है। ऐसी भाषा का प्रयोग करके वे अपनी ही प्रतिमा को धूमिल का रहे हैं।
वहीं कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया है और अब कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के किले में सेंधमारी करनी शुरू कर दी है। कांग्रेस अब प्रदेश में चारों सीटों पर बीजेपी को कड़ी टक्कर देकर जीत दर्ज करने की स्थिति में आ चुकी है।