कांग्रेस हाईकमान के कुछ नेता सुरेश चंदेल को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाने की बात कर रहें हैं। इसी बीच बिलासपुर कांग्रेस समिति ने कहा है कि यदि कांग्रेस सुरेश चंदेल को टिकट देती है या पार्टी में शामिल करती है तो समिति उसका बिलासपुर की सीमा पर ही काले झंडों के साथ विरोध करेगी। और जो नेता चंदेल को उम्मीदवार बनाने की पैरवी कर रहे हैं उनको भी भारी रोष का सामना करना पड़ेगा। राहुल गांधी को ऐसे नेताओं के उपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जो धूमल परिवार के साथ मिलकर कांग्रेसियों का मनोबल गिरा रहे हैं।
समिति ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान को कोई भी फैसला आंखे बंद करके नहीं लेना चाहिए। पूरी दूनिया ने चंदेल को 30 हाजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा था। जिस कारण 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का भ्रष्टाचार पूरे प्रदेश में जगह-जगह दिखाई दिया था और सुरेश चंदेल को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कांग्रेस ने इसे पार्टी में शामिल करने का सोच भी कैसे लिया। समिति ने कहा कि यदि हाईकमान चंदेल को पार्टी में शामिल करेगी तो हम सभी अपने-अपने त्यागपत्र देंगे जिसका असर 2022 के चुनाव में साफ देखने को मिलेगा।