केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शिमला में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार आपसी मतभेदों में बंटी हुई है जिस कारण प्रदेश के विकास में बाधा बनी हुई। जिसको दूर करना है और केंद्र सरकार की विकास यात्रा को हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनाकर आगे बढ़ाना है। 2014 में सरकार बनने पर देश भर में बीजेपी और उसके घटक दलों की राज्यों में मात्र 6 सरकारें थी जो आज बढ़कर 18 पहुंच गई है।
रेलवे, सड़कों और रोपवे से हिमाचल पर्यटन का विकास हो सकता है। हिमाचल रेलवे को आगे ले जाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा हिमाचल रेलवे को विकसित करने पर कार्य किया गया। पीयूष गोयल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 254 किलोमीटर नई रेल लाइन स्वीकृत हुई है। जिसपर 10200 करोड़ रुपये खर्च होंगें उस रेलवे लाइन के लिए सर्वे चल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4 नई रेलवे लाइन पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा जिनकी डीपीआर बन रही है। हिमाचल रेल बजट को 2009 से 14 तक 108 करोड़ सालाना मिलता रहा वह बढ़कर अब 512 करोड़ का हो गया है। इस मौके पर उतराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। इस पर्यटन को बढ़ाने के लिए उतराखंड और हिमाचल सयुंक्त प्रयास करेंगे।