कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र कंवर ने शिमला में कहा कि जैसे-जैसे हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को प्रदेश में जनसमर्थन मिल रहा है वैसे वैसे बीजेपी में खलबली बढ़ रही है। कुलदीप राठौर ने पार्टी को एकजुट किया साथ ही कई नेता बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए है। कई कांग्रेस के संपर्क में है। जिसकी बौखलाहट बीजेपी में साफ नज़र आ रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर पुलिस विभाग का एक कर्मी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर की जासूसी कर रहा है। ठियोग में मुख्यमंत्री की रैली फ्लॉप होने और कुलदीप राठौर को मिल रहे जनसमर्थन से चिंताग्रस्त मुख्यमंत्री जासूसी करवा रहे हैं। हीरा सिंह नामक व्यक्ति जो कि सीआईडी में तैनात जवान पिछले तीन दिन से लगातार कुलदीप राठौर का पीछा कर जासूसी कर रहा था।
साथ ही बीजेपी चुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस के नेताओं के फ़ोन टेप करवाए जा रहे हैं जो कि ग़लत है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में गुजरात मॉडल नहीं चलेगा। कांग्रेस पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है। कांग्रेस इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।