Follow Us:

सदन में गूंजा होमगार्ड जवानों का मुद्दा, सत्ता पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक

पी. चंद |

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में होमगार्ड जवानों के मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक झोंक देखने को मिली। कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में होमगार्ड के मुद्दे को उठाया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के होमगार्ड जवानों को स्वास्थ्य संस्थानों में नियुक्ति दे।

इस पर जवाब में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार में ही आउटसोर्स कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से अंसतुष्ट मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि होमगार्ड जवानों के मामले को स्वास्थय मंत्री राजनीतिक ट्विस्ट दे रहे हैं।