Follow Us:

बजट सत्र में बोले नालागढ़ के विधायक, प्रदूषण रोकने को लेकर क्या कर रही है सरकार?

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा ने मुख्यमंत्री से पूछा कि उद्योगों द्वारा नालागढ़ के नदी नालों में जो प्रदूषण फैलाया जा रहा उसको रोकने को लेकर सरकार क्या कर रही है?

जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि तहसील बद्दी में 25 मिलियन लीटर प्रतिदिन जल शोधन क्षमता का एक सामान्य प्रवाह उपचार संयंत्र स्थापित किया है। 12 उद्योगों के ख़िलाफ़ नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की गई है। 15 उद्योगों को संयंत्र स्थापित करने को कहा गया है। बावजूद इसके यदि कोई नियमों की अवहेलना करता पाया गया उसके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।