Follow Us:

पालमपुर के विधायक ने राजस्व मंत्री से पूछे सवाल, इमारतों के नुकसान के हैं कितने मामले?

पी. चंद, शिमला |

प्रश्नकाल में ही पालमपुर के कांग्रेसी विधायक आशीष बुटेल ने राजस्व मंत्री से पूछा कि पिछले साल पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में घरों, काऊ शेड और अन्य इमारतों के नुकसान के कितने मामले हैं। प्रभावितों को कितना मुआवजा दिया गया और कितना पेंडिंग पड़ा है?

जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि पिछले एक साल के दौरान पालमपुर में 143 मामले घरों, काऊ शेड और अन्य इमारतों के नुकसान के सामने आए। जिनको 21,57,200 रुपए का मुआवजा दिया गया। मुआवज़े का कोई भी मामला लंबित नहीं है।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के बजट भाषण पर चर्चा भी शुरू हो चुकी है। ये चर्चा 13 फरवरी तक चलेगी।