बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बीपीएल पर दिए गए विपक्ष के नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुकेश अग्रिहोत्री को हर बात तोड़ मरोड़ के पेश करने की पुरानी आदत है। सत्ती ने कहा कि पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि था हम ऐसे गांव बनाएंगे, जो कि बीपीएल मुक्त होगा। इसका मतलब गरीबी को हटाएंगे। जब गरीबी हट जाएगी, तो बीपीएल परिवार में कोई भी नहीं आएगा। इस बात को नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहें हैं और जनता को बरगलाने का काम कर रहें हैं।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि बीपीएल परिवार के कार्ड धारकों को हटाने का मतलब है कि जो लोग बीपीएल सुविधा का सालों से लाभ उठा रहे हैं, उनको बीपीएल से हटाकर गरीब जरूरतमंद लोगों को शामिल करना है। लेकिन विपक्ष के नेता मुकेश अग्रिहोत्री इस बात को तोड़ मरोड़कर पेश करे रहें हैं।
वहीं, सतपाल सत्ती ने कहा कि कांगेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी सरकार ने हिमाचल में जमीन को बेचा है, जबकि हिमाचल में एक इंच जमीन नहीं बेची है। कांग्रेस हमेशा से झुठ की राजनीति करती आई है। इस कारण ने लोग बीपीएल को लेकर गुमराह कर रहें हैं।