शिमला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने आज रोहडू विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियानों के तहत चुनाव प्रचार किया। सुरेश कश्यप ने कहा कि आज पुरे देश की एक ही पुकार है “फिर एक बार मोदी सरकार“। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के रोड शो में भी मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं। लोगों में मोदी में विश्वास का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अन्य विचारधारा वाली पार्टी के समर्थक और आमजन भी नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। प्रदेश में भी बीजेपी को भारी समर्थन मिल रहा है और प्रदेशवासी भी फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी उम्मीदवारों को मिल रहे अपार समर्थ ने कांग्रेस के नेता घबरा गए हैं। यही कारण कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कई कांग्रेसी नेता टिकट लेने के लिए तैयार नहीं थे। कांग्रेस नेता जनता को गुमराह करने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन प्रदेशवासी बीजेपी सरकार की कार्यप्रणाली से भलीभांति परिचित हैं। प्रदेश बीजेपी सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान राज्य का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया है। जनकल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं। इनसे राज्य के लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।
सुरेश कश्यप ने कहा कि आज देश को मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है और ऐसा नेतृत्व केवल नरेंद्र मोदी ने ही दे सकते हैं। मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों को जीताना होगा। उन्हांने स्थानीय जनता से आग्रह किया कि शिमला संसदीय क्षेत्र से उन्हें भारी से भारी मतों से जिताकर केन्द्र में भेंजें ताकि वे इस क्षेत्र के रूके हुए विकास को गति दे सकें।