खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने धर्मशाला में आज कहा कि जोनल अस्पताल में कुछ विभागों में डॉक्टरों की कमी है जिसे जल्द पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दो महीनों के भीतर सारी कमियों को दूर कर लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।
इसके साथ ही उनके संबधिंत विभाग पर पूछे गए प्रशन पर खाद्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के डिप्पुओं में लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाला राशन मुहैया कराया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि राशन की कालाबाजारी करने वालों पर भी नकेल कसी जाएगी।
उन्होंने जोनल अस्पताल के एमएस और सीएमओ को आदेश दिए हैं कि, अस्पताल की कैंटीन का समय-समय पर निरिक्षण करें। ताकि,अस्पताल में मरीजों को स्वच्छ खाना मिल सके। इस दौरान उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी और कुछ का मौके पर ही निपटारा कर दिया। ये बातें उन्होंने धर्मशाला अस्पताल में फिजियोथेरपी यूनिट के उद्घाटन के दौरान कहीं।