मंडी के बल्ह में हुए जातीय भेदभाव पर विपक्ष के वॉकआउट को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी। जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष में नेतृत्व की कमी झलक रही है। सभी अपने आप को बड़ा दिखाने के लिए सदन में शोर और हो हल्ला कर रहे हैं। विपक्ष में कोई समझाने वाला कोई नहीं है और एक विचित्र स्थिति विपक्ष में पैदा हो गयी है।
(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें)
कांग्रेस के विधायक सुनने को राजी नहीं है केवल सुर्खियां बटोरने के लिए सदन में हंगामा कर रहे हैं। मंडी बल्ह जातीय भेदभाव मामले को लेकर एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी। इस तरह की घटनाएं समाज के लिए शर्मनाक है सभी को आगे बढ़कर ऐसी घटनाओं की निन्दा करनी चाहिए। केवल अखबार की सुर्खियां हासिल करने के मकसद से सदन में हंगामा करना सही नहीं है।