हमीरपुर में शुरू हुए सांसद खेल महाकुंभ को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ का आयोजन होना चाहिए लेकिन इस खेल महाकुंभ का राजनीतिक फायदे का मंच नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल नीति में व्यवहारिकता नहीं है इसलिए सरकार को खेल नीति में परिवर्तन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हजारों की संख्या में खिलाड़ी रोजगार पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और सरकार द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही है। ऐसे में यह खिलाड़ी अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए दिन प्रतिदिन संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी 2022 में सत्ता में आएगी तो ऐसे खिलाड़ियों की सूची बनाकर उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा।
दीपक शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के आह्वान पर हमीरपुर की नेशनल हॉकी खिलाड़ी नेहा ठाकुर को कांग्रेस पार्टी की तरफ से 21000 की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई गई है। 2022 में जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो नेहा ठाकुर के लिए रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएंगे।