Follow Us:

शिमला से मंत्री पद की दौड़ में बीजेपी के ये 2 बड़े नेता

समाचार फर्स्ट डेस्क |

 

शिमला जिला से इस बार मंत्री पद की दौड़ में बीजपी के 2 बड़े नेता चल रहे हैं। इसमें पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष एवं विधायक सुरेश भारद्वाज एवं पूर्व मंत्री और विधायक नरेंद्र बरागटा शामिल हैं। भारद्वाज के पास लंबा सियासी अनुभव है, लेकिन वे अब तक मंत्री नहीं बन पाए। इसके विपरीत बरागटा धूमल के नेतृत्व में बनी दोनों सरकारों में मंत्री रह चुके हैं।

शिमला जिला से इस बार बीजेपी के 3 विधायक चुनाव जीतकर आए हैं। इनमें मंत्री पद के दावेदार भारद्वाज और बरागटा ही हैं क्योंकि बलबीर सिंह वर्मा का राजनीतिक अनुभव कम है। हालांकि अगर बीजेपी सरकार बनने पर सीपीएस बनाती है तो बलबीर सिंह वर्मा को मौका मिल सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की भी चर्चा

शिमला जिला से चुनकर आए भाजपा विधायकों में से 1 को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की भी चर्चा है। ऐसे में यदि जिला से एक ही नेता को मंत्रिमंडल या विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाता है तो उसका चयन भारद्वाज और बरागटा से ही होगा। यह भी संभव है कि दोनों नेताओं को मंत्रिमंडल में स्थान मिले।