हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के कुनबे में सेंध लग गई है। हिमाचल के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के तपा ढडवाल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जिला सहकारिता विकास संघ के चेयरमैन, पूर्व जिला परिषद् सदस्य यशवीर पटियाल तपा ढडवाल क्षेत्र की सात पंचायतों से सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। यशवीर पटियाल कांग्रेस के जिला सचिव का कार्यभार संभाल रहे थे।
शनिवार देर शाम बीजेपी प्रत्याशी बलदेव शर्मा की अगुवाई में सैंकड़ों लोग समीरपुर पहुंचे और कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने पार्टी का पटका पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की निश्चित तौर पर कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और उसको छोड़ कर लोग बीजेपी में आ रहे हैं, बीजेपी देश और प्रदेश का भविष्य है, सभी समझदार लोग बीजेपी परिवार में आ रहे हैं, सबको मान सम्मान मिलेगा और बीजेपी मजबूत होगी।
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए यशवीर पटियाल ने कहा की कांग्रेस में हुए अपमान के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है| कांग्रेस में उनका दम घुट रहा था।