पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने आज सुजानपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। धूमल ने कहा कि भारत देश युवाओं का देश है, दुनिया में सबसे अधिक युवा अगर किसी देश में है तो सिर्फ भारत में है। आज कुछ मुट्ठी भर लोग देश के टुकड़े, टुकड़े करने की बात करते हैं । जो अपने नारों में भारत तेरे टुकड़े होंगे "इंशाल्लाह इंशाल्लाह " के नारे लगाते हैं और कहते हैं कि कितने अफजल मारोगे हर घर से अफजल निकलेगा। ऐसे नारों से संबोधन कर युवा पीढ़ी को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं, परंतु वह भूल जाते हैं, कि यह भारत देश का युवाओं का देश है ।
धूमल ने कहा कि देशद्रोहियों के लिए हर युवा और भारतीय के मन से एक ही आवाज निकलती है "जितने अफजल निकलेंगे उतने ही अफजल मारेंगे" । क्योंकि बीजेपी देश की अस्मिता और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। इसके लिये चाहे उसे कोई भी कीमत क्यों न अदा करने पड़े। बीजेपी के लिए देश सर्वोपरि है ।
कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन के सभी दलों की एक ही राजनीति रही है। उन्होंने हमेशा देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश की है परंतु अब उनका चेहरा बेनकाब हो चुका हैं । देश की जनता उनका असली चेहरा देख और पहचान चुकी है। अब जनता उनकी बातों में नहीं आने वाली है। अब देश का हर नागरिक देश की सुरक्षा के लिए खड़ा है।