हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र नामांकन पत्र भरने की आखिरी तिथि खत्म हो चुकी है। अब नामांकन के बाद आज मंगलवार से नामांकनों की जांच शुरू होगी। सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों पर सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की जाएगी।
यदि किसी दस्तावेज में कमी पाई जाती है तो उस नामांकन पत्र को रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद 26 अक्तूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापिस ले सकते हैं और इसी दिन पीठासीन अधिकारी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करेंगे।