सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार घर से दिए जाएं तो उससे एक अच्छा समाज बनता है। जब समाज मजबूत और दृढ़ होगा तो फिर एक विकसित देश का निर्माण होगा। ये बात उन्होंने धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कहीं।
जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज का युवा ही देश का स्वर्णिम भविष्य है और इस भविष्य निर्माण में बच्चों और युवाओं के अविभावक विशेष योगदान दे सकते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि सभी मिलकर देश निर्माण और विकास के लिए संकल्प ले और बेहतर कार्य करें।
ठाकुर ने कहा कि जब तक समाज को जोड़ने की विचारधारा को प्रोत्साहन नहीं मिलता तब तक समाज का निर्माण नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जब तक हर इंसान घर से सामाजिक कार्य शुरू नहीं करेगा तब देश की बेहतरी के लिए कार्य नहीं हो सकता इसलिए सभी को घर से सामाजिक कार्य शुरु करना चाहिए।