Follow Us:

राम सुभग सिंह से लिया गया पर्यटन विभाग, अब मुख्य सचिव बीके अग्रवाल देखेंगे पर्यटन महकमा

नवनीत बत्ता |

हिमाचल के सरकारी होटलों की बोली लगाने के मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने एक जांच कमेटी का गठन किया है। मुख्यमंत्री ने जांच कमेटी को 3 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। जांच कमेटी का अध्यक्ष मुख्य सचिव बीके अग्रवाल को बनाया गया है।

मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई इस जांच कमेटी का आज पहला दिन था और पहले ही दिन एजीशनल चीफ सेक्रेट्री राम सुभग सिंह पर गाज गिरी और उन्हें पद से हटा दिया गया है। अब पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी मुख्य सचिव बीके अग्रवाल को सौंपी गयी है ।

 इस कार्रवाई से ये संकेत मिल रहा है कि जो भी मामले में दोषी पाया जाता है उसको माफ नहीं किया जाएगा। आज जांच कमेटी का पहला दिन था और अभी दो दिन बाकि हैं। इन दो दिनों के भीतर कई और चहरों पर भी गाज गिरना तय है।