Follow Us:

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकण से पर्यटन को लगेंगे पंख: मुख्यमंत्री

मनोज धीमान |

कांगड़ा जिला के शीतकालीन प्रवास के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को ज्वालामुखी मंदिर में मां की पवित्र ज्योती के दर्शन किए और मां के चरणों में शीश नवाकर मां ज्वाला का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है और यहां पर विश्व में पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं सरकार देख रही है। इसलिए कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण समय की मांग है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों की जमीन विस्तारीकरण में आ रही है उन्हें उचित मुआवजा देकर पुनर्स्थापित स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि के पर्यटन को पंख लगे यह सरकार का उद्देश्य है। इस मौके पर जिलाधीश कांगड़ा ने ज्वालामुखी शक्तिपीठ पहुंचने पर मंदिर प्रशासन की ओर से मां की फोटो व स्मृति चिन्ह मुख्यमंत्री को भेंट किया मुख्यमंत्री के साथ हेल्थ मिनिस्टर विपिन सिंह परमार विधायक रमेश धवाला भी मौजूद रहे।