Follow Us:

घाटे में चल रही सरकार का दो साल का जश्न, राठौर बोले- फिजूलखर्ची कर रही सरकार

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश कि जयराम ठाकुर सरकार अपने कार्यकाल के दो साल पूरा करने जा रही है। इस मौके पर सरकार शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर जश्न मनाने जा रही है। केंद्रीय  गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रिय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस रैली में आ रहे हैं।

इस रैली को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो चूका है, रिज पर पंडाल बनाया जा रहा है। वैसे रिज के धंसने के डर से बड़ी भीड़ एकत्रित करने से गुरेज किया जाता है लेकिन "जब सईयां भये कोतवाल तो डर काहे  का " दूसरा शिमला में क्रिसमस व नए साल के जश्न कि भीड़ है ऐसे में इस तरह का जश्न समझदारी नही कहा जायेगा।

50 हज़ार से ज्यादा घाटे में चल रही प्रदेश सरकार दो साल का जश्न मनाने जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि आर्थिक संकट से जूझ रही प्रदेश सरकार जश्न में करोड़ों उड़ाने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस जश्न में यदि राष्ट्रिय अध्यक्ष के रूप में आ रहे है तो कोई फायदा नहीं। यदि वह गृह मंत्री कि हैसियत से आ रहे हैं तो हिमाचल के लिए कोई बड़ी घोषणा करके जाएं।