मंडी लोकसभा क्षेत्र में इस समय अगर मुकाबले की बात करें तो पूरी तरह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पंडित सुखराम परिवार के बीच में नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार मंडी में डेरा जमाए हुए हैं और हर तरह की राजनीतिक गतिविधियों पर ना सिर्फ नजर रखे हैं। बल्कि निजी संपर्क के माध्यम से भी लोगों को बीजेपी के पक्ष में वोट देने के लिए भी कह रहे हैं। रविवार का दिन बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती भरा दिन हो सकता है। क्योंकि रविवार को मंडी में दो राजनीतिक परिवारों का मिलन होने जा रहा है। जो परिवार आज तक राजनीति में एक ही पार्टी में होने के बावजूद भी आमने-सामने खड़े रहे कल दोनों परिवारों की अगली पीढ़ी साथ साथ चुनाव प्रचार करेगी।
यहां हम बात कर रहे हैं पंडित सुखराम परिवार और 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के परिवार की। रविवार को वीरभद्र सिंह के परिवार से उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह जो ग्रामीण शिमला से विधायक हैं संसदीय क्षेत्र मंडी से कांग्रेस के उम्मीदवार आश्रेय शर्मा के साथ चुनाव प्रचार में निकलेंगे। विक्रमादित्य रविवार को पूरा दिन आश्रेय शर्मा के साथ चुनाव प्रचार करेंगे। और आगे जब भी उनकी जरूरत पड़ेगी वह आश्रेय के साथ चुनाव प्रचार में खड़े नजर आएंगे। आश्रेय ने कहा कि यह ना सिर्फ एक नया राजनीतिक बदलाव है बल्कि मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के लिए भी बहुत बड़ा एक कदम भी है।