ऊना: CM जयराम ने हरोली विधानसभा को दी करोड़ों की सौगात, नेता विपक्ष पर भी बोला हमला

<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 71.16 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए। टाहलीवाल में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व आज कोरोना महामारी के खतरनाक दौर से गुजर रहा है। इस महामारी से निपटने के लिए विश्व के सबसे विकसित देश भी भारत से मार्गदर्शन की आशा कर रहे हैं। लेकिन विपक्ष के नेता इस संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं, जो उनकी सत्ता के लालच को दर्शाता है। विपक्ष के नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस केवल राजनीति और ख्याली पुलाव बनाने में विश्वास रखती है लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार सपनों को साकार करने में विश्वास रखती है।&nbsp;</p>

<p>जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार इस वर्ष 27 दिसम्बर को अपने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। इन तीन वर्षों में प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश के अंतिम पायदान तक पहंचे। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के फिजूल खर्चों के कारण वर्तमान प्रदेश सरकार को 47,500 करोड़ रुपये का कर्ज विरासत में मिला था, जो प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी बाधा थी।&nbsp;</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश में तीन बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है और प्रदेश सरकार इनमें से एक ड्रग पार्क राज्य के लिए स्वीकृत करने के प्रयास कर रही है। राज्य सरकार ने हरोली क्षेत्र में इस पार्क को स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिससे इस पार्क में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश सुनिश्चित होने के अलावा क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार उद्यम स्थापित करने के अवसर प्राप्त होंगे। लेकिन विपक्ष के नेता प्रदेश सरकार द्वारा की गई इस ऐतिहासिक पहल का भी विरोध कर रहे हैं। विपक्ष को इस बल्क ड्रग पार्क का विरोध करने के बजाए इस निर्णय का स्वागत करना चाहिए और इसमें प्रदेश सरकार का सहयोग करना चाहिए। &nbsp;</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वां नदी के तटीकरण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा और ऊना में गैरकानूनी खनन की निगरानी के लिए माइनिंग चेक पोस्ट स्थापित की जाएगी। इससे पूर्व, दुलेहड़ आगमन पर मुख्यमंत्री का क्षेत्र के स्थानीय नेताओं व लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के पोलियान गांव में बल्क ड्रग पार्क परियोजना के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण भी किया।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>इन परियोजनाओं के किया शिलान्यास और उद्घाटन</strong></span></p>

<p>मुख्यमंत्री ने 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुलेहड़ के नए भवन, गोंदपुर में 4.68 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 33 केवी उप-केन्द्र और बाथु-बठारी कॉरीडोर क्लस्टर क्षेत्र में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जलापूर्ति योजना के उद्घाटन किए। जल जीवन मिशन के तहत हरोली विधानसभा क्षेत्र में शेष बचे हुए गांवों के लिए 3.75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल आपूर्ति योजना, 30 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-503ए झलेड़ा-घालुवाल सड़क के उन्नयन और सुधार कार्य, 9.21 करोड़ रुपये की लागत से पुरानी सलोह-भरोटी सड़क का स्तरोन्यन कार्य, पंडोगा में 8 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आईटीआई के नए भवन, 2.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पंजावर-बठारी से माता का मन्दिर लोअर बढेरा सड़क वाया राजेश हाउस नालका से कुम्हारन आबादी सम्पर्क मार्ग, 7.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पंजावर-बठारी से लालड़ी-नंगल कलां-जाटपुर सड़क के सुदृढ़ीकरण और औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल फेस-3 में 92 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अपशिष्ट जल निष्पादन के लिए नालियों के निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी।</p>

Samachar First

Recent Posts

PCC Meeting: सीएम की उपस्थिति पर संशय, डिप्टी सीएम नहीं होंगे

Shimla:कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कुछ ही देर में कांग्रेस भवन में…

8 mins ago

शिमला में छुट्टियां बीताकर सोनिया और राहुल लौटे, अब दिल्ली की राह

Shimla: हिमाचल की राजधानी शिमला के मशोबरा में छुट्टियां बीताकर आज सुबह सोनिया गांधी और…

38 mins ago

सितम्बर 23 का राशिफल, क्या कहती हैं आपकी राशि?

आज का राशिफल 23 सितम्बर 2024 , सोमवार मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू,…

1 hour ago

“JOA IT पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी, इतने को मिली नियुक्ति”

  Shimla: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राज्य चयन आयोग की सिफारिशों के आधार…

15 hours ago

अतिक्रमण एक रात का नहीं, सुक्खू सरकार से पहले हुआ अवैध निर्माण: कुलदीप

  Shimla : हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर विधानसभा की ओर से कमेटी…

15 hours ago

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमीरपुर में ‘कायाकल्प’ अभियान से बदल रही है शहर की तस्वीर

  Hamirpur: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले के मुख्यालय हमीरपुर शहर की…

16 hours ago