Follow Us:

2 जुलाई को शिमला आएंगे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रोजगार से भरेंगे युवाओं की झोली

पी. चंद |

दो जुलाई को केंद्रीय विधि और आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद शिमला आ रहे हैं। सुबह साढ़े सात बजे उनका शिमला पहुंचने का कार्यक्रम है। अपने दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री 2 जुलाई को साढ़े दस बजे शिमला के मैहली में बनने वाले सॉफ्टवेयर टेक्रोलॉजी पार्क (एसटीपी) का शिलान्यास होटल मरीना में करेंगे।

400 युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

आईटी पार्क के बनने से करीब 400 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। आईटी के क्षेत्र में इंजीनियरिंग समय की मांग भी है और राज्य में इसकी शुरूआत होने से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

केंद्रीय राज्य ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी आ रहे शिमला

उधर इसी दिन यानी कि दो जुलाई को ही केंद्रीय राज्य मंत्री ऊर्जा आरके सिंह भी शिमला आ रहे हैं जो कि चार जुलाई को वापिस लौटेंगे। इस दौरान वह वाइल्ड फ्लावर हाल कुफ़री में रुकेंगे। इसी दिन उनका  मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलने का भी कार्यक्रम है। तीन जुलाई को पॉवर एवं रिन्यूअल एनर्जी के ऊपर कुफ़री में स होने जा रहे सम्मेलन में भाग लेंगे। जबकि 4 जुलाई को वह वापिस दिल्ली लौट जाएंगे।