Follow Us:

यूपी में कांग्रेस की पहली लिस्ट में 50 महिला उम्मीदवार, उन्नाव रेपकांड पीड़ित की मां को टिकट

डेस्क |

यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस लिस्ट की जानकारी दी है. खास बात ये है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में 50 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.

125 विधानसभा सीटों को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट में 50 महिला उम्मीदवार हैं. बड़ी बात ये है कि कांग्रेस ने उन्नाव रेपकांड पीड़िता की मां आशा सिंह को टिकट दे दिया है.

 

 

इसके अलावा नोएडा से पंखुड़ी पाठक, फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद, शिकोहाबाद से शशि वर्मा, एटा से गुंजन मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है. हस्तिनापुर से अर्चना गौतम, लखनऊ सेंट्रल से सदफ जफर, रामपुर खास से आराधना मिश्रा को टिकट दिया गया है.

इस मौके पर प्रियंका गांधी ने कहा हमने महिलाओं को लेकर किया वादा पूरा किया है. उन्होंने कहा हमारी लिस्ट में कुछ अभिनेता, महिला पत्रकार और समाजसेवी भी हैं.