Follow Us:

टिकट कटने बाद विद्या को तरजीह!, बनीं चुनावी कॉर्डिनेशन कमेटी की चेयरपर्सन

समाचार फर्स्ट |

ठियोग सीट पर टिकट कटने के बाद से नाराज चल रही विद्या स्टोक्स को कांग्रेस ने मनाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी किया गया, जिसमें राहुल गांधी ने स्टोक्स को चुनावी कॉर्डिनेशन कमेटी की चेयरपर्सन नियुक्त किया है।

जाहिर है टिकट कटने से नाराज चल रही विद्या स्टोक्स अभी तक चुनावी प्रचार में नहीं उतरी थी। हो सकता है कि इन्हीं कारणों से कांग्रेस ने उन्हें चुनाव की समन्वय समिति का कार्यभार सौंपा हो। गौर रहे कि इससे पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी चुनावी प्रचार की बाग-डोर सौंपी गई थी।