प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि बिलासपुर में अमित शाह की घोषणा ने हमीरपुर लोकसभा के चुनाव को बिल्कुल एक तरफा तरफा बना दिया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने जब जोशीले अंदाज में कहा कि आप अनुराग को संसद बना कर भेजो, इन्हें बड़ा नेता बनाने की जिम्मेवारी मेरी है तभी हमीरपुर की जनता को स्पष्ट हो गया कि जीत का चौका लगाने के बाद अनुराग ठाकुर बड़े स्तर पर हमीरपुर का मान सम्मान बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर लोकसभा चुनावों में जहां भारतीय जनता पार्टी किए हुए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को मुद्दा बनाकर जनता के बीच जा रही है और उनसे समर्थन की अपील कर रही है तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी और और नेता जनता को गुमराह करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं, झूठ बोल रहे हैं , झूठे आरोपों की राजनीति कर रहे हैं।
विजय अग्निहोत्री ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा के चुनाव में वैसे भी सांसद अनुराग ठाकुर के सामने रामलाल ठाकुर कहीं नहीं टिकते हैं। अनुराग ठाकुर स्वास्थ्य मोबाइल सेवा योजना लेकर आए तो रामलाल ठाकुर जब स्वास्थ्य मंत्री इस प्रदेश के बने तब स्वास्थ्य विभाग में कई गड़बड़ झाले हुए, अनुराग ठाकुर ने इस प्रदेश को खेल महाकुंभ एवं स्टेट ओलंपिक्स जैसे आयोजन देकर खिलाड़ियों की छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए मंच प्रदान किया तो दूसरी तरफ रामलाल ठाकुर जब खेल मंत्री थे तो उन्होंने जबरन खेल संघों पर तथा क्रिकेट स्टेडियम ऊपर कब्जा करने की नाकाम कोशिश की थी।
खिलाड़ियों का भविष्य अंधकार में करने के लिए खेल विधेयक तक लाने की कोशिश की कोशिश की और यही नहीं अनुराग ठाकुर ने भारत दर्शन योजना शुरू कर मेधावी छात्रों को भारत भ्रमण कराया ताकि वह दुनिया देख सकें और कुछ नया सीखे और जीवन में आगे बढ़े लेकिन रामलाल ठाकुर ने वन मंत्री रहते हुए हमीरपुर के 393 आरे बंद कराकर लोगों की रोजी रोटी छीनकर छीनकर उनको जीवन में पीछे खींचने का कुप्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में तीन बार लोकसभा चुनावों में हार प्राप्त कर चुके रामलाल ठाकुर निश्चित रूप से इस बार फिर चुनाव हारेंगे और जनता अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में विश्वास जताकर उन्हें भारी मतों से जिताएगी और उनकी जीत का चौका लगाएगी और अनुराग ठाकुर को संसद में भेजेगी।