छत्तीसगढ़ पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को गुरुवार देर रात गाजियाबाद स्थित उनके घर से हिरासत में लिया और पिछले कई घंटों से इंदिरापुरम थाने में उनसे पूछताछ हो रही है। इस मामले में पुलिस ने पत्रकार विनोद वर्मा के घर से 500 सीडी जब्त की गई है। सूत्रों का कहना है कि विनोद वर्मा पर किसी मंत्री की पोर्न सीडी रखने का आरोप है और उसी सिलसिले में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने वर्मा को हिरासत में लेने की बात स्वीकार की है लेकिन इस संबंध में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है।
विनोद वर्मा बीबीसी के पूर्व पत्रकार रहे हैं। वे अमर उजाला के डिजिटल एडिटर भी रहे हैं। विनोद वर्मा छत्तीसगढ़ के सामाजिक राजनीतिक मुद्दों पर लंबे समय से लिखते रहे हैं। विनोद वर्मा एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के सदस्य भी हैं। वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश उर्मिल ने भी फेसबुक पोस्ट के जरिए वर्मा की गिरफ्तारी की जानकारी दी है। उनकी ओर से वकील ओमवीर सिंह और अमित यादव थाने पहुंच चुके हैं।