Follow Us:

धर्मशाला उपचुनाव: बीजेपी में ‘एक अनार सौ बीमार’ जैसी स्थिति, विपिन नेहरिया ने दिखाया दमखम

मनोज धीमान |

भाजपा ने प्रदेश में हो रहे उपचुनावों को लेकर भले ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान न किया हो लेकिन एक सुनियोजित रणनीति के तहत अपने दावेदारों के पसीने खूब कसरत करवा रही है। दरअसल धर्मशाला में उपचुनावों को लेकर एक अनार सौ बीमार की स्थिति बनी हुई है।

ऐसे में अनार तो ऐन वक्त पर एक को ही मिलना तय है लेकिन दावेदारों की लंबी फहरिस्त से कैसे कार्यकर्ताओं में जोश भरना है ये खूब देखने को मिल रहा है।

भाजपा इन दिनों धर्मशाला में हर समुदाय का सम्मेलन करवा रही है। जिसमें अभी तक युवा, ओबीसी सम्मेलन हो चुके हैं जबकि महिला सम्मेलन होना बाकि है।

लेकिन आज भाजपा एसटी मोर्चा के सम्मेलन में दावेदार विपिन नेहरिया ने अपने दमखम से फिर दिखा दिया है कि वो दावेदारी ही नहीं करते बल्कि धर्मशाला को लीड करने की क्षमता भी रखते हैं।

हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ से विपिन नेहरिया ने एक बार फिर संगठन के वरिष्ठ नेताओं और अपने प्रतिद्वंदियों को खुश करने की पूरी कोशिश की है। लेकिन संगठन किसके नाम पर अपनी मोहर लगाता है। ये तो संगठन का जल्द होने वाला टिकटों का ऐलान ही बता सकता है।