Follow Us:

केरल की तर्ज पर हिमाचल में भी बढ़ेगा पंचकर्म और आयुर्वेदा का प्रचारः विपिन परमार

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश में इन्वेस्टर मीट को लेकर बहुत सी आशाएं अलग-अलग विभागों में और हिमाचल प्रदेश के लोगों में इसलिए घर कर गई हैं क्योंकि जिस तरह से मुख्यमंत्री और सरकार इस मीट को लेकर प्रचारित कर रही है उससे कुछ ऐसा लग रहा है कि बहुत बड़े स्तर पर रोजगार हिमाचल प्रदेश के युवाओं को मिलने वाला है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग भी हिमाचल प्रदेश में नए रोजगार के संस्थानों की तलाश के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा और टूरिज्म तीनों को जोड़कर कुछ नया करने की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने बताया कि केरल की तर्ज पर ही हम प्रयास कर रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म को चिकित्सक चिकित्सा के रूप में भी विकसित किया जाए।

विपिन परमार ने बताया कि आयुष कार्यक्रम के तहत हम टूरिज्म को हिमाचल प्रदेश में विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग इन्वेस्टर मीट में इस बात पर विशेष ध्यान रख रहा है कि जो भी बिजनेस हाउस इस विषय को लेकर सरकार के साथ बात करेंगे उनको हम जरूर विचार करेंगे। धौलाधार पहाड़ियां पूरे देश में एक ऐसा इलाका है जहां पर स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य के लिए लोग आते हैं। उन्होंने बताया कि पंचकर्म के साथ-साथ आयुर्वेद की हर पति के साथ हिमाचल प्रदेश में लोगों का इलाज हो जिससे कि लोगों को स्वास्थ्य लाभ तो मिले ही साथ में पर्यटन में भी हिमाचल प्रदेश को लाभ हो। इस कार्यक्रम के लिए ही हम लोग प्रयास कर रहे हैं।