Follow Us:

वीरभद्र के विधानसभा क्षेत्र अर्की का गांव करेगा चुनाव बहिष्कार!

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल विधानसभा चुनाव में  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अर्की विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे है। यह विधानसभा क्षेत्र वीरभद्र की चुनावी जीत में मुश्किले खड़ी कर सकता है। अर्की विधानसभा के रौउरी गांव के लोगों ने चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी है। गांव वालों की मांग है कि उनके गांव को सुरक्षित और प्रदुषण रहित किसी दुसरी जगह शिफ्ट किया जाए। दाड़लाघाट क्षेत्र के पास बसे रौउरी गांव के नजदीक सीमेंट फैक्टरियां है जिसकी वजह से ध्वनि और वायु प्रदुषण हो रहा है। इस बढ़ते प्रदुषण से लोगों की सेहत और जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है।

गांव के लोगों का कहना है कि इन सीमेंट फैक्टरियां से हो रहे प्रदुषण से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ध्वनि प्रदुषण से रात को सो नहीं पा रहे है और घरों में भी क्रेक्स पड़ रहे है। साथ ही वायु प्रदुषण और डस्ट से लोगों को स्किन और श्वास सम्बंधी बीमारियां बढ़ रही है। गांव के लोग दोहरी मार झेल रहे है। अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो चुनावों को बॉयकाट करेंगे।