Follow Us:

वीरभद्र ने उन सब पर लगाए झूठे आरोप, जो उनके निशाने पर थे: भंडारी

नवनीत बत्ता |

प्रदेश पुलिस के सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक आईडी भंडारी ने शनिवार को वीरभद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा। भंडारी ने वीरभद्र सिंह पर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा मुख्यमंत्री किस तरह इतने बड़े पद पर बैठा रहा यह हैरानी का विषय है। भंडारी ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उन सब व्यक्तियों के खिलाफ झूठे आपराधिक मामले बनवाए, जो हमेशा से उनके निशाने पर थे। भंडारी ने वीरभद्र ने कहा कि 2012 में वीरभद्र ने उन पर टेलीफोन रिकार्डडिंग  का झूठा आरोप लगाया और उन्हें डीजीपी होम गार्ड के पद पर लगा दिया। जो कि पुलिस रूल्स और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के विपरित था।

लेकिन बाद में वर्तमान सरकार ने सेवानिवृति वाले दिन यह मामला न्यायालय से खारिज हुआ। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कभी भी बिलासपुर के लोगों का भला नहीं सोचा। बल्कि इस क्षेत्र की हमेशा अनदेखी की। उन्होंने  कहा कि वर्ष 2009 में  हाईड़ो इंजीनियंरिग कालेज के शिलान्यास के मुददे को जानबूझकर लटकाए रखा। उन्होंने सीएम पर बार-बार झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का आरोप भी लगाया।