सीएम वीरभद्र ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाना बीजेपी की मजबूरी बन गया है। सीएम ने कहा कि पहले इनकी बरात में कई दूल्हे थे लेकिन, जब हार सामने दिखने लगी तो धूमल को आगे कर दिया। मगर, इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बेशक धूमल को पार्टी ने चेहरा घोषित कर दिया है लेकिन, वह तभी काम करता है जब लोगों के दिलों में जगह हो और जनता किस पार्टी को समर्थन देती हैं यह महत्वपूर्ण है।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है तथा यही कारण है कि चुनाव से पहले हाईकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी सरकार कांग्रेस से इतनी खौफजदा है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की पूरी ताकत छोटे से हिमाचल प्रदेश में चुनाव के दौरान झोंक दी है।