हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा और हिमाचल में सरकार बनाने का दावा किया। रविवार को अपने समधी के घर पर पत्रकारों से बातचीत में वीरभद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार हर काम मे मनमानी कर रही है, लेकिन हिमाचल चुनावों की बात करें तो यहां कांग्रेस एक बार फिर शानदार बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल और गुजरात चुनाव एक ही समय पर घोषित हुए थे, लेकिन गुजरात के चुनाव को मोदी सरकार ने जान-बूझ कर लेट करवाया। केंद्रीय एंजेसियों से लेकर हर काम काज में मोदी सरकार दखल दे रही है। अच्छे दिनों का झांसा देकर लोगों से वोट ठगे जा रहे हैं और सत्ता में आने के बाद देश की जनता को मुश्किलों में धकेल दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि रविवार को वीरभद्र सिंह अपने समधी के घर फरीदकोट गए थे। सीएम की बेटी का विवाह सितंबर 2015 में टिक्का भरतइंद्र सिंह के बेटे रविइंद्र सिंह के साथ हुआ था। रिश्ता जुड़ने के बाद पहले बार वीऱभद्र सिंह अपनी बेटी के ससुराल में स्वर्गीय टिक्का भरतइंद्र सिंह की बरसी में शिरकत करने पहुंचे।