Follow Us:

गुड़िया मामले को सुलझाने में फेल हुई CBI: वीरभद्र सिंह

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और सरकार के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर गुड़िया मामले में सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। दिल्ली से लौटते ही वीरभद्र सिंह ने कहा बीते इतने में माह में गुड़िया मामले में सीबीआई कुछ नहीं कर पाई और अब सीबीआई मामले को सुलझाने में फेल साबित हुई है।

वीरभद्र ने कहा कि जो भी गिरफ्तारियां हो रही है वह जेल में हुई सूरज की हत्या के मामले में हो रही है। जबकि गुड़िया मामले में अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाई है औऱ कोई भी सुराग उनके हाथ नहीं लगा है। एक वेब पोर्टल के मुताबिक, ये बात वीरभद्र सिंह ने आईजीएमसी में आंखों का इलाज करवाने आए थे तब कही।

गौरतलब है कि सीबीआई ने गुरुवार को गुड़िया प्रकरण में एसपी शिमला रहे डी डब्ल्यू नेगी को गिरफ्तार किया है। अभी तक जो भी पुलिस वाले गिरफ्तार किये गए हैं वे सूरज की जेल में हत्या मामले में कहीं ना कहीं सवालों के घेरे में है। हालांकि, अभी तक गुड़िया मामले में कोई भी कार्रवाई सामने नहीं आई है।