पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सुक्खू तांडव-नृत्य कर रहे हैं और पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वीरभद्र सिंह ने कहा कि पार्टी की सलामती के लिए सुक्खू को पीसीसी अध्यक्ष पद से हटा देना चाहिए।
इससे पहले समाचार फर्स्ट ने सूत्रों के हवाले से एक ख़बर ब्रेक की थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पीसीसी अध्यक्ष सुक्खू के खिलाफ आलाकमान को एक लंबी चिट्ठी लिखी थी और उन्हें तत्काल प्रभाव से पीसीसी अध्यक्ष पद से हटाने की मांग रखी थी।
(बाकी ख़बर विज्ञापन के नीचे हैं, स्क्रॉल करें)
वीरभद्र सिंह के हालिया बयान से साफ हो जाता है कि उनकी सियासी प्राथमिकता में सुक्खू को पीसीसी प्रमुख के पद से छुट्टी कराना है। इससे पहले भी वीरभद्र सिंह लगातार सुक्खू के खिलाफ खुलकर बयान देते रहे हैं। यहां तक कि जब पार्टी विधानसभा चुनाव में सक्रिय थी, उस दौरान भी वीरभद्र सुक्खू को आड़े हाथों लेने से परहेज नहीं कर रहे थे।