चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सीएम वीरभद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह की जनाधार और कार्यकर्ताओं में पकड़ खिसकती जा रही है। सत्ती ने कहा कि वीरभद्र का अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के बारे में ये कहना कि उनकी हार-जीत में उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। ये उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है।
सत्ती ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि कांगड़ा में रैली में वे जीएस बाली के नारों के कारण वह जनसभा छोड़ कर निकल गए। इससे सपष्ट होता है कि जब कार्यकर्ताओं ने ही उनसे मुंह फेरना शुरू कर दिया है तो वीरभद्र सिंह को समझ आ जाना चाहिए कि, अब न पार्टी के कार्यकर्ता उनके पक्ष में है और न प्रदेश की जनता।
सत्ती ने कहा कि वर्तमान विधानसभा चुनाव में वे अपने और अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को बचाने में ही लगे हैं। वीरभद्र सिंह भाषा की मर्यादा भूल चुके हैं और अपने भाषणों में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में वे अपने खिलाफ चल रहे मुकद्दमों के बारे में बीजेपी के बड़े नेताओं पर टिप्पणियां कर रहे है। सत्ती ने कहा कि पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह भी प्रचार में कह रहे हैं कि यह उनका और सीएम वीरभद्र सिंह का आखिरी चुनाव है तो वह ठीक ही कह रहे हैं।