हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में बदले समीकरणों के चलते मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और ठाकुर कौल सिंह रविवार को दिल्ली रवाना हो गए। दोनों नेता एक साथ दिल्ली के लिए निकले हैं। सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि अनिल शर्मा के बीजेपी में जाने से कौल सिंह का रुतबा मंडी में बढ़ गया है और वह दिल्ली में अपनी बेटी के लिए मंडी सदर से टिकट के लिए दिल्ली गए हैं।
इससे पहले कौल सिंह ठाकुर और सीएम वीरभद्र सिंह के बीच लंबी मंत्रणा हुई थी, जिसके बाद दोनों नेताओं ने अनिल शर्मा पर कटाक्ष किया था। गौर करने वाली बात ये है कि कौल सिंह की बेटी मंडी में पहले से ही सक्रिय राजनीति में है और वहां जिला परिषद में है।
उधर, दिल्ली में सोमवार को साढ़े दस बजे हिमाचल कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक होने जा रही है। जहां विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्यशियों के नामों पर चर्चा करेगी और उसके बाद फाइनल चेहरों के नाम संसदीय बोर्ड को भेजे जाएंगे।