हिमाचल प्रदेश सरकार आगामी पंचायती राज चुनावों की तैयारियां के लिए अभी से जुट गई है। इस संबंध में पंचायती राज मंत्री ने कहा कि रोस्टर के साथ मतदाता सूचियों को दुरूस्त और अपडेट करने का काम प्रगति पर है। चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक अगर चुनाव हुए तो सरकार चुनाव करवाने के लिए तैयार।
कोरोना के बीच आगामी हालातों पर चुनाव आयोग को निर्णय लेना है। मामले बढ़ने की स्थिति में सम्भवनाओं पर आयोग निणर्य लेने के लिए स्वतंत्र है। माना जा रहा है कि दिसम्बर के आखिर और जनवरी के शुरू में चुनाव सम्भव हो सकेंगे। शैक्षिण योग्यता के सवाल पर मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पूर्ण साक्षर, मतदाता अच्छे और योग्य उम्मीदवार चयन करेगा।