हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने चुनावों को लेकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ किया है कि प्रदेश सरकार पंचायत चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। जल्द ही चुनावों को लेकर रोस्टर जारी कर दिया जाएगा।
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते हालांकि इस प्रक्रिया को पूर्ण करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। लेकिन लोकतांत्रिक परम्पराओं और संवैधानिक बाध्यता को देखते हुए विभाग ने सराहनीय काम किया है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावज़ूद विपक्ष पंचायत चुनावों पर भी लोगों में भ्रम फैलाने में लगा हुआ । सरकार समय पर चुनाव करवाकर जल्द नई पंचायतों का गठन कर ग्रामीण विकास की गति को रफ्तार देना चाहती है। का गठन कर ग्रामीण विकास की गति को रफ्तार देना चाहती है।