कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार पर कोरोना काल में घोटाला करने और सीएम जयराम ठाकुर से इस्तीफ़ा मांगने के ब्यान पर पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पलटवार किया है। कंवर ने कहा कि जिस पार्टी के राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के नेता भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर चल रहे हैं उनके मुंह से भ्रष्टाचार की बातें शोभा नहीं देती। कंवर ने कहा कि भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है। वहीं, कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ के जिस पैकेज की घोषणा की गई है उससे युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस संकट की घड़ी में भी विपक्ष निम्न स्तर की राजनीति कर रहा है। उन्होंन कहा कि जयराम सरकार ने कोरोना काल में बढ़िया और शानदार काम किया है। कांग्रेस आज भ्रष्टाचार पर बोल रही है कांग्रेस को इस मुद्दे पर बोलना शोभा नहीं देता। क्योंकि कांग्रेस का विचार ही भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। कंवर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के बड़े नेता भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर चल रहे है और उन्हें ऐसी बयानबाजी से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।
वही, कांग्रेस द्वारा जयराम सरकार के स्किल मैपिंग कार्यक्रम को जुमला बताने पर भी कंवर ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। कंवर ने कहा कि कांग्रेस का खुद का कोई विजन ही नहीं है। कंवर ने कहा कि सरकार कोरोना काल में लौटे हिमाचलियों को रोजगार देने की दिशा में काम कर रही है। कंवर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो 20 लाख करोड़ का पैकेज की घोषणा की है उससे हिमाचलियों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मिलेगा।