Follow Us:

विजन डॉक्यूमेंट छोटा नहीं, कांग्रेस नेताओं की सोच छोटी: जेपी नड्डा

समाचार फर्स्ट |

बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट पर कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने करारा जबाव दिया है। जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेताओं के विजन को छोटा करार दिया है। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट को युवाओं के विरुद्ध बताया था।  हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रंजीत रंजन भी  इससे पहले  बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट को मुंगेरी लाल के सपने करार कर चुकी हैं।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ऊना के गगरेट में एक जनसभा में कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठाए।  इस दौरान नड्डा ने बीजेपी प्रत्याशी राजेश ठाकुर के लिए भी वोट मांगे। नड्डा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिमाचल में भ्रष्टाचारियों और दोषियों को बचाया गया है। नड्डा ने प्रदेश सरकार पर केंद्र के विकास कार्यों को रोके जाने का भी आरोप लगाया।

नड्डा ने कहा कि केंद्र ने प्रदेश को जो धन दिया है, उसे खर्च कर पाने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार नाकाम रही है। इसका नतीजा यह हुआ कि प्रदेश में सारे विकास कार्य ठप्प हो कर रह गए हैं। नड्डा ने कहा कि आने वाली जो बीजेपी की सरकार होगी वह केंद्र के साथ मिलकर विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।