कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीजेपी पर कारोना काल में जनता के पैसे की बर्बादी कर कार्यालय बनाने का आरोप लगाया है। राठौर ने कहा कि जेपी नड्डा 22 अक्टूबर को वर्चुअल रैली के माध्यम से संगठनात्मक जिलों में अपने कार्यालय की नींव रखने जा रहे हैं। भाजपा बताए पैसा कहां से आया। कारोना काल में प्रदेश और देश की आर्थिक स्थिति ख़राब है ऐसे में हिमाचल के 6 जिलों में पार्टी कार्यालय बनाने की क्या जरूरत पड़ गई।
राठौर ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में पेपर लीक हो रहे हैं। पहले पटवारी भर्ती में गड़बड़ी, पुलिस भर्ती में घोटाला अब कंडक्टर भर्ती में पेपर का लीक होना इसके पीछे कौन है। सरकार बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है। प्रदेश में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। ये कैसी सरकार है जो जनता के हितों को दरकिनार कर अपने हित साध रही है।