13वीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होंगे, इसको लेकर कांग्रेस में फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस महिने के अंत में विधानसभा का शीतसत्र भी होना है। जानकारी के मुताबिक वीरभद्र सिंह नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार नहीं हैं। पूर्व में यानी 2007 के चुनाव में भी कांग्रेस को हार मिली थी और वीरभद्र सिंह ने नेता प्रतिपक्ष के लिए नकार दिया था।
उन्होंने उस वक्त विद्या स्टोक्स को नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने को कहा था। कांग्रेस में वरिष्ठ विधायकों पर गौर करें तो वीरभद्र सिंह के अलावा सुजान सिंह पठानिया, आशा कुमारी, मुकेश अग्रिहोत्री और सुखविंद्र सिंह सुक्खू हैं। इनमें से किसी एक को नेता प्रतिपक्ष व चीफ का जिम्मा सौंपा जा सकता है।