नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ राज्य सरकार जांच बिठाने की तैयारी में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश अग्निहोत्री उद्योग मंत्री थे उस वक़्त ऊना के पंडोगा में उद्योग विभाग के अंतर्गत आने वाली एक जमीन को लेवल करने में ही 5 करोड रूपया खर्च करने का आरोप मुकेश अग्निहोत्री पर लगा है और अब मामले की जांच सरकार करवाने जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के मामले को लेकर तल्ख नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पहले भी बहुत बार यह बात बोल चुके हैं कि अगर मैं बोलूंगा तो आप बोलेंगे कि बोलता है। इसीलिए मुझे अपना काम करने दे । लेकिन अब जब विपक्ष लगातार भाजपा के कामों में सवाल उठा रहा है और इन्वेस्टर मीट को लेकर भाजपा के ऊपर भ्रष्टाचार के बड़े स्तर पर आरोप लगाए जा रहे हैं । ऐसे में सरकार ने मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ जांच का मन बना लिया है। इसके अलावा मुकेश अग्निहोत्री पर 90 लाख के करीब टीए बिल का आरोप भी लगाया गया है। इस तरह से सरकार इस जांच के माध्यम से यह भी बताना चाह रही है कि आप करें तो किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होता है और अगर हम कोई सरकार काम जनता के पक्ष में भी करते हैं तो कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार का शोर-शराबा मचाती है। इसी कड़ी में यह दो मामले अब जल्दी जनता के बीच में आने वाले हैं।