शीतकालीन विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए धर्मशाला विधानसभा तपोवन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले रविवार को धर्मशाला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक की गई, जिसमें प्रदेश की जयराम सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। इसके अलावा सीएम जयराम की अध्यक्षता में बीजेपी विधायक दल की बैठक की गई, जिसमें विपक्ष से कैसे निपटा जाएगा, इसको लेकर चर्चा हुई।
शीतकालीन सत्र में धारा-118, स्मार्ट वर्दी सहित कई मुद्दों पर विपक्ष मौजूदा सरकार को घेर सकती है। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा इस साल लिए गए कर्ज को लेकर भी सदन का माहौल गर्म होने की उम्मीद है।